प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
शिवपुरी। पिछोर विधानसभा में 3 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संभावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले के सभी विभागों के विभाग प्रमुख तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव और सहायक सचिव को लेकर अलग-अलग समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री शा छत्रसाल कॉलेज के सभा कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर एसपी समेत सभी अधिकारियों को की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए और व्यवस्थाएं सौंपी।
तत्पश्चात सरपंच और सचिव सह सचिव को लेकर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान ड्रेस कोड में बैठे सचिवों को लेकर सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी के नवाचार अंतर्गत पंचायत में सचिव एवं रोजगार सहायकों के लिए लागू किए गए ड्रेस कोड को प्रभारी एवं पंचायत विभाग के मंत्री द्वारा सराहना की गई उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लागू करवाऊगा शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत पिछोर अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सचिवों के लिए ड्रेस कोड जिला पंचायत सीईओ मरावी के निर्देशन में तथा पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास द्वारा 31 जनवरी को लागू किया गया था जिसमें पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट सचिवों ने आपसी सहमति से तय कर निर्धारित किया।
प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना भी पंचायत की जिम्मेदारी है। उन्होंने 5 मार्च से प्रारंभ होने वाली लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कार्यक्रम की तैयारियों को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही अपने 1 माह के कार्यकाल के अनुभव के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर पिछोर क्षेत्र में सर्वाधिक प्राप्त शिकायतों को लेकर चिंता जाहिर की तथा अधिकारियों को 28 फरवरी तक अपने स्तर पर पेंडेंसी को क्लियर करने के निर्देश दिए। वही पंचायत सचिवों को सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची, पेंशन आदि जारी करने के कड़े शब्दों में निर्देश दिए तथा समय सीमा में समाधान ना होने पर व शिकायतें प्राप्त होने पर शक्त कार्रवाई करने की बात कही। पिछोर पहुंचे मंत्री सिसोदिया ने 3 मार्च के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।