हाथ पैर पर नाम लिखकर दो भाई व एक भाभी की प्रताड़ना को बताया बजह
दिनारा(हरनारायण)। दिनारा थाना में पदस्थ होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा ने गुरुवार की दोपहर में अपने घर की पीछे एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या की बजह होमगार्ड सैनिक ने अपने हाथ व पैर पर दो भाई व एक भाभी से तंग आकर यह कदम उठाना बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक कमलेश पुत्र सालिकराम शर्मा उम्र 55 साल निवासी डामरौन कला वर्तमान में दिनारा थाना में होमगार्ड सैनिक के पद पर पदस्थ था रोजाना की तरह अपनी रात्रि ड्यूटी करने के बाद सुबह अपने घर चला गया और दोपहर 1 बजकर 30 मिनिट के लगभग अपने ही घर की पीछे एक सिरसी के पेड़ पर रस्सी से लटकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बताया कि कमलेश शर्मा का आपसी घरेलू विबाद जमीन को लेकर चल रहा था कमलेश शर्मा के पिता ने अपनी पूरी जमीन उमाचरण व रामबाबू के नाम कर दी थी कमलेश शर्मा को जमीन नही दी जिससे वह काफी दिनों से परेशान था और उसी वजह से आज उसने यह कदम उठाया खबर मिलते ही करैरा SDOP संजय चतुर्वेदी व नायाब तहसीलदार दिनेश चौरसिया भी मौके पर पहुँचे ओर जांच पड़ताल कर विवेचना शुरू कर दी।