अंधे हत्या कांड का दूसरा आरोपी सिल्लारपुर निवासी धर्मवीर गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। अमोला थाना क्षेत्र के पुराने अमोला में सिंध नदी के पास पुल के नीचे मिली अज्ञात लाश मामले में अमोला पुलिस ने दूसरे आरोपी धर्मवीर परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस थाना अमोला के अपराध क्र 27/23 धारा 302 के आरोपी भतीजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के सह आरोपी की अमोला पुलिस तलाश कर रही थी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अंधे कत्ल के शेष आरोपी धर्मवीर परिहार निवासी सिल्लरपुर का करैरा अपने किसी दोस्त से मिलने आ रहा है मुखबिर की सूचना पर सें थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव मय अपने बल के साथ आरोपी धर्मवीर परिहार निवासी सिल्लरपुर थाना कौरा को फोर्स की मद्द से घेर कर पकड़ा जिससे पूछताछ की तो पहले पुलिस को गुमराह करता रहा बाद में पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ पर आरोपी टूट गया जिसनें अपने साथी के साथ ईको गाडी में हत्या करना स्वीकार किया। गया एवं घटना में आरोपी द्वारा प्रयुक्त किया गया आला जरर भी बरामद किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव, सउनि विवेक भट्ट प्रआर राकेश सेंगर अआर. भीकम सिंह, आर.प्रमोद कुशवाह, आर. संजीव श्रीवास्तव, आर. दामोदर भार्गव, आर, नीतेन्द्र सिंह, आर. चालक संजीव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!