विकास के लिए समर्पित है हमारी सरकार- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

0 minutes, 2 seconds Read
0Shares


विकास यात्रा कार्यक्रम में जनसभा को किया संबोधित

नरवर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास लिए समर्पित है। सरकार द्वार-द्वार पहुंचकर आम आदमी की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ की लागत से ग्वालियर में नया हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है।आज ग्वालियर को इंदौर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद एवं बेंगलुरु से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि तहसील नरवर एवं मगरोनी में लगभग 4 हजार 500 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना अंतर्गत कुटीर का वितरण किया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 28 हजार किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि पहुंचाई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से महिला को प्रतिमाह 1 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले नरवर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। और नरवर का स्वच्छता गीत लांच किया।

वीडियो यहां देखिए

भूमिपूजन एवं लोकार्पण
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा नरवर में विकास यात्रा के दौरान 9 करोड़ 48 लाख 26 हजार की लागत के 20 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 2 करोड़ 53 लाख 92 हजार रुपए की लागत के नवीन नल जल योजना सोन्हर का भूमि पूजन, 1 करोड़ 30 लाख 14 हजार रुपए की लागत के दोआब नहर प्रणाली का नवीनीकरण का भूमिपूजन, 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए की लागत के नवीन नल जल योजना गनियार का भूमिपूजन, 67 लाख रुपए की लागत के मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अंतर्गत चरण नगर परिषद मगरौनी का भूमिपूजन, 52 लाख रुपए की लागत के एसडीआरएफ योजनांतर्गत नाला निर्माण कार्य नगर परिषद मगरौनी का भूमि पूजन, 28 लाख 95 हजार रुपए की लागत के अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य सफेद पत्थर का नाला थरखेडा का भूमि पूजन, 18 लाख 10 हजार रुपए की लागत के पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 05 का भूमिपूजन, 9 लाख 50 हजार रुपए की लागत के आंगनबाडी निर्माण कार्य खोडबावडी ग्राम पंचायत पीपलखाडी का भूमि पूजन तथा 6 लाख 84 हजार रुपए की लागत के देवारण्य अंतर्गत वृक्षारोपण निर्माण कार्य मिर्चीपुरी की झाड़ी कैखोदा का भूमिपूजन किया गया।
इसी प्रकार 78 लाख 89 हजार रुपए की लागत के मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, 13 लाख 09 हजार रुपए की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य पुराने थाने से अशाके गुरु वाली गली का लोकार्पण, 10 लाख 15 हजार रुपए की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य नए जैन मंदिर 800 के.एल0. टंकी तक, 37 लाख 84 हजार रुपए की लागत के गौशाला निर्माण कार्य थरखेडा का लोकार्पण, 37 लाख 84 हजार रुपए की लागत के गौशाला निर्माण कार्य छितरी का लोकार्पण, 27 लाख 71 हजार रुपए की लागत के गौशाला निर्माण कार्य करही का लोकार्पण, 20 लाख रुपए की लागत के पंचायत भवन निर्माण कार्य छितरी का लोकार्पण, 15 लाख रुपए की लागत के चैक डेम निर्माण कार्य रामपुरा का नाला खेड़ा का नाला कैखोदा का लोकार्पण, 14 लाख 97 हजार रुपए की लागत के चैकडेम निर्माण कार्य सीताराम के खेत के पास टोरियाकला का लोकार्पण, 10 लाख 12 हजार रुपए की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण छितरी का लोकार्पण तथा 10 लाख रुपए की लागत के सीएलएफ भवन करही का लोकार्पण किया गया।

कलश यात्रा
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली केंद्रीय मंत्री ने कलश पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड, सांसद विवेक शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, केबीनेट मंत्री दर्जा जसमंत जाटव, राज्यमंत्री दर्जा रमेश प्रसाद खटीक, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर परिषद नरवर की अध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी, पूर्व विधायक महामंत्री रणवीर रावत, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

हितलाभ वितरित
विकास यात्रा के दौरान नरवर में 1 करोड़ की राशि के आजीविका मिशन के 25 स्वसहायता समूहों को सीसीएल का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत संजना धानुक को 50 हजार रूपए की वितरित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत भगवान सिंह कोली को गृह प्रवेश कराया। लक्ष्मी रजक को खाद्यान्न पात्रता पर्ची, पीएम स्व.निधि योजनांतर्गत सन्नो बानो को 50 हजार रूपए की राशि वितरित की। लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत कु.सोनिया को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। म.प्र.स.कर्मकार मण्डल अंतर्गत जवाहरलाल प्रजापति का मजदूरी कार्ड, संबल योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम नरौआ निवासी ममता वाई बाल्मिक को 2 लाख रूपए एवं संबल योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्राम ख्यावदा निवासी लक्ष्मी बाई आदिवासी तथा नरवर के वार्ड नम्बर 15 के निवासी दुर्गेश कश्यप को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!