करैरा। पुराने अमोला क्षेत्र में सिंध नदी पुल के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है जिसके सिर में गंभीर चोटें हैं। अनुमान है की उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। शव के पास जूते व एक बोरा भी मिला है।थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव के अनुशार पुरुष की शारीरिक बनावट इकहरा बदन उम्र करीब 35 से 40 साल पेंट शर्ट पहने हैं ।
जिसके हाथ पर महेश लिखा है। अनुमान है अज्ञात आरोपी गणों द्वारा हत्या कर फेंका गया है। पुलिस ने शव के फोटो शोसल मीडिया पर शेयर कर सभी से आग्रह किया है कि यदि हुलिया से मिलती जुलती किसी की गुमशुदगी हो तो थाना अमोला को सूचित करने का कष्ट करें ।