दिनारा।(हरनारायण पाल) पुराना दिनारा गांव में आज मुरम खोदते समय मिट्टी धसकने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।इस मामले की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक राजाराम पुत्र प्रीतम आदिवासी उम्र 30 साल निवासी बदरखा अपने साथी कमल सिंह आदिवासी और ट्रैक्टर के चालक विनोद लोधी के साथ पुराना दिनारा के पास स्थित तालाब के पास मिट्टी खोदने गए थे। तभी मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी धसक गई। इस हादसे में राजाराम आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दोनों साथीयों को चोटें आई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।