करैरा।आज विकास यात्रा करेरा विधानसभा के नरवर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामनगर से प्रारंभ की गई। यह विकास यात्रा रामनगर, ग्राम पंचायत झंडा, बेरखेड़ा, फतेहपुर, सिलरा, रमगड़ा, होते हुए करही पहुंची। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत झंडा में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव ने ग्राम वासियों एवं सरपंच श्रीमती भागवती भजन सिंह की मांग पर खेल मैदान बनाए जाने तथा बाईपास रोड की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के लिए तत्काल एक हेक्टर भूमि आवंटित की जाए, बाईपास रोड के लिए उन्होंने सरपंच से कहा कि कल से ही कार्य प्रारंभ करें, यह बहुत आवश्यक कार्य है। क्योंकि ग्राम के बीच की सड़कें बहुत सकरी हो गई हैं। इसलिए बाईपास बहुत जरूरी है। इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश खटीक ने भी अपने संबोधन में कहा कि बैठक व्यवस्था में सबसे पहले हितग्राहियों को स्थान दिया जाए। उन्होंने भी शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। विकास यात्रा में अनेक हितग्राहियों को हित लाभ के प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में भाजपा नेता राजकुमार खटीक, जनपद सदस्य वर्षा रावत, दिनेश बंशकार, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत, सरपंच श्री मति भागवती भजन सिंह, शिव सिंह यादव, रमाकांत भार्गव, भाजपा नेत्री सीमा गौड़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला, तहसीलदार अजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेंद्र गुप्ता, परियोजना अधिकारी रवीरमन पाराशर, बीआरसी प्रदीप अवस्थी, शेर सिंह, पीडी कोली, सचिव दरयाब सिंह, उपेंद्र सिंह सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Similar Posts
error: Content is protected !!