नरवर। शिवपुरी जिले के वरिष्ठ ख्याति नाम साहित्यकार एवं शायरों द्वारा गत दिवस नरवर किले का भ्रमण किया और उन्होंने नल दमयंती के इतिहास को बारीकी से जाना ।
नरवर किले पर प्रथम बार कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कवि गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉक्टर एचपी जैन साहब (नेत्र विशेषज्ञ), श्री अवधेश सक्सेना जी, श्री प्रदीप दुबे जी (सुकून शिवपुरी )-मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के जिला संयोजक, बदरवास के श्री घनश्याम शर्मा जी एवं श्री मुकेश शर्मा जी, श्री याकूब साबिर साहब एवं श्री आदित्य शिवपुरी द्वारा गीत एवं ग़ज़लों से नरवर किले की मजबूत दीवारों में सदियों से जमे पत्थरों की प्यास बुझाकर उन्हें भी तरो ताजा कर दिया ।
प्रतीक शर्मा ने कवियों के अनुरोध पर किले के इतिहास एवं संस्कृति से स्वागत भाषण में अवगत कराया। कार्यक्रम समापन पर लेखक एवं पत्रकार श्री देवेंद्र शर्मा (पूर्व सदस्य जिला पुरातत्व संघ) द्वारा अपने उद्बोधन में नरवर किले पर आयोजित इस कवि गोष्ठी से पर्यटन बढ़ने की संभावना जताई, साथ ही भ्रमण एवं कवि गोष्ठी के लिए पधारे साहित्यकारों का आभार प्रकट किया गया।
कवि गोष्ठी का सफल संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया । श्री सिद्ध कुंड पर सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।