करेरा ।आज ITBP RTC करेरा में कांस्टेबल सोनू राठी का रैंक समारोह आयोजित किया गया। कांस्टेबल सोनू राठी को 16 साल की सेवा पूरी करने के बाद हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया। सोनू राठी अभी आरटीसी में वेपन इंस्ट्रक्टर कोर्स कर रहे हैं। उनका रैंक समारोह खैराघाट फायरिंग रेंज में डीआईजी सुरिंदर खत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर डीसी मनीष गौतम, एसी बलराज, एसी दीदार शेख व एसी वजिंदर मौजूद रहे। कांस्टेबल सोनू को सभी अधिकारियों और उनके 40 प्रशिक्षण साथियों ने बधाई दी।
