करेरा । यूसीमास द्वारा आयोजित एबैकस की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय करेरा के दो विद्यार्थियों ने ट्रॉफी जीतकर विद्यालय तथा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
चतुर्थ ‘ब’ की छात्रा धृति कमल ने सीनियर लेवल में पूरे भारत में छठा स्थान प्राप्त किया है; जबकि दूसरी कक्षा के छात्र राज लोधी ने जूनियर लेवल में पूरे भारत में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।
12 फरवरी, रविवार को अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दोनों विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में ट्रॉफी दी गई।
धृति कमल की माता दीप्ति झा, केन्द्रीय विद्यालय, करैरा में ही हिंदी शिक्षिका हैं, जबकि पिता कमलेश कमल देश के चर्चित लेखक और भाषाविद् हैं और आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। राज लोधी के पिता दिनेश लोधी भी आईटीबीपी में कार्यरत हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष भी देश में सातवाँ स्थान प्राप्त किया था। पिछले वर्ष धृति की उपलब्धि देखकर राज लोधी भी एबैकस के लिए प्रेरित हुए।
इन दोनों विद्यार्थियों ने 10 मिनट में गणित के लगभग 200 प्रश्न हल किए हैं। आशा है कि इन दोनों बच्चों की उपलब्धि से क्षेत्र के अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे।