करेरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा का बीएमओ एक फिर डॉ प्रदीप शर्मा को बनाया गया है। वही करेरा बीएमओ का दायित्व संभाल रहे डॉ देवेंद्र खरे अब मेडिकल आफीसर का दायित्व निभाएंगे।
सीएमएचओ ने हाल ही में अधिकतर विकासखंडों में बीएमओ के प्रभार में बदलाब का आदेश जारी किया है जिसमे करैरा भी शामिल है। श्योपुर से स्थानांतरित होकर आए डॉ प्रदीप शर्मा को करेरा बीएमओ बनाया है।
बता दे कि डॉ प्रदीप शर्मा पहले भी लंबे समय तक यहां बीएमओ रह चुके है।शर्मा के जाने के बाद से यहां लगातार बीएमओ बदलते रहे और अस्पताल का माहौल खराब होता रहा कर्मचारी भी बिगड़े माहौल से परेशान नज़र आए। अब जब डॉ प्रदीप शर्मा फिर से बीएमओ बने है कर्मचारियों और लोगो को उम्मीद है कि अब स्थिति ठीक होगी व स्वास्थ्य सेवाएं भी अब शायद ठीक से मिल सकेगी।