करैरा।आजाद अतिथि शिक्षक संघ जिला शिवपुरी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन 13 फरवरी को आजाद अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष कांति मोहन बंशकार ने बताया कि अतिथि शिक्षक लगभग 14-15 वर्षो से अतिथि शिक्षक म.प्र. शासन द्वारा शोषित व पीडित है, इसलिये रैली के माध्यम से दो वत्ती चौराहा से माधव चौक गुरूद्वारा चौराहा राजेश्वरी रोड कलेक्टेट पहुचेंगें। तत्पश्चात नोटरी पार्क पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से अतिथि शिक्षक नियमितीकरण के लिये म.प्र. शासन को आखरी अल्टीमेटम देगें.। जिला अध्यक्ष कांति मोहन बंशकार ने जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों से अपील की है की उक्त तिथि व समय पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे और अपनी मांग रखें।
जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथि शिक्षकों से यह भी कहा कि भाजपा द्वारा जो विकास यात्रा गांव गांव निकाली जा रही है अपने अपने गांव में अतिथि शिक्षक के ज्ञापन मुख्य अतिथियों को जरूर प्रस्तुत करें जिससे अतिथि शिक्षकों की बात ऊपर तक पहुंच सके।
ब्लॉक अध्यक्ष गणेश भार्गव, मोहन प्रजापति. राम सिंह जाटव, धर्मेंद्र वर्मा, विवेक भार्गव, भारती जोशी, सुधा त्रिपाठी, शुगर सिंह जाटव, राम सिंह अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर, कपिल शर्मा पोहरी,ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश यादव, दिनारा, दर्शनलाल कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष बैराड, सहित जिले के अनेक अतिथि शिक्षक धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। सभी अतिथि शिक्षक धरना प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर महोदय को प्रदेश के मुखिया संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखेंगे।