ललितपुर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, RTC करेरा से द्वितीय कमान शशांक गुणवंत
के नेतृत्व में तथा उपमहानिरीक्षक
सुरिंदर खत्री की दिशा निर्देशन में 6 फरवरी को रवाना हुआ साइकिल अभियान वुधवार को ललितपुर पहुँचा। साइकिल दल का शासकीय विद्यालय, जखौरा, गंगौरा, ललितपुर में प्रिंसिपल, अध्यापकगण तथा छात्रों ने फूल देकर गरम जोशी के साथ स्वागत किया l
छात्रों से संवाद करते हुए टीम के साथ चल रहीं आइटीबीपी की डॉक्टर परमजीत कौर, मेडिकल ऑफिसर ने छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की तथा स्वस्थ रह कर अच्छी तरह से पढ़ाई करने की सलाह दी l टीम लीडर ने स्कूली बच्चों को जनरल नॉलेज की पुस्तकें प्रदान की l स्कूल लाइब्रेरी के लिए भी सामान्य ज्ञान की पुस्तक अलग से भेंट की गई l साइकिल अभियान द्वारा राजघाट डैम का भ्रमण किया तथा वहां तैनात पदाधिकारीयों से डैम की कार्यप्रणाली की बारीकियों के बारे में जानकारी ली l