खनियाधाना। आइटीबीपी ,आरटीसी, करेरा से आरंभ 310 किलोमीटर साइकिल एक्सपीडिशन ने तीसरे दिन की यात्रा चंदेरी से शुरू की l कल की यात्रा के दौरान खनियाधाना से यह साइकिल अभियान शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोरकला पहुंचा, जहां ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी, स्कूल प्रिंसिपल श्री मुकेश पटेल, अध्यापकों तथा स्कूली बच्चों ने फूल देकर अभियान का गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्कूल में छात्रों के लिए ऊंची कूद का आयोजन किया गया l टीम के साथ चल रही आइटीबीपी की डॉक्टर परमजीत कौर ने स्कूली छात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के साथ साथ शस्त्र बलों मे लड़कियां किस प्रकार शामिल हो सकती है, के बारे में जानकारी प्रदान की। वहां से ये साइकिल दल शासकीय उत्कर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरी पहुंचा l जहां प्रधानाचार्य श्री मुनाफ अहमद अंसारी ने टीम का स्वागत किया। विद्यालय में भी छात्र तथा छात्राओं के लिए ऊंची कूद का आयोजन करवाया गया। इंस्पेक्टर राकेश डोगरा द्वारा बताया गया कि इस साइकिल अभियान का मुख्य लक्ष्य स्थानीय लोगो के बीच आपसी प्रेम एवम विश्वास को और अधिक मजबूत करना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संपूर्ण स्वच्छता, जल संरक्षण, वृक्ष लगाओ जैसे अभियानों के साथ साथ स्कूली बच्चों को शस्त्र बलो मैं भर्ती होकर देश सेवा करने के बारे में जानकारी प्रदान करना है। दोनो स्कूलों में ऊंची कूद में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तथा छात्राओं को श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी करेरा द्वारा भेजी गई ज्ञान वर्धन पुस्तकें दी गई। दोनो स्कूल की लाइब्रेरी के लिए भी अलग से सामान्य ज्ञान की पुस्तक भी भेंट की गई।