विधानसभा करेरा में तीसरे दिन विकास यात्रा में सैकड़ों हितग्राहियों को मिला हितलाभ

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares



करेरा। मध्यप्रदेश शासन द्वारा महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकास यात्रा तीसरे दिन भी निकाली गई। जो दबरा करेरा से होते हुए बम्हारी, कुर्रोल, छितीपुर पर संपन्न हुई।

ग्राम दवरा करैरा में विकास यात्रा के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक जसमंत जाटव, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक रमेश खटीक, अंशुमान रावत जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार खटीक, शिव सिंह यादव सहित सरपंच, पंच सहित एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला, तहसीलदार अजय परसेड़िया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में सैकड़ों हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। जिनमें श्रीमती सोनम पत्नी जितेंद्र वंशकार को चार लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत पत्र सहित पेय सिंह पाल, प्रभा लोधी, गायत्री लोधी को पेंशन स्वीकृति पत्र, बंदना जाटव, कल्लू जाटव, आरती जाटव, प्रभा लोधी, गायत्री लोधी को खाद्यान्न पर्ची स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत बम्हारी में विकास यात्रा पहुंची जहां पर 53 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। ग्राम पंचायत कुर्रोल में भी 138 हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। यात्रा के अंत में ग्राम पंचायत छितीपुर में 101 हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किए गए। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणजनों से संवाद किया। उनसे शासन द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा की गई। विकास यात्रा के दौरान शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों सहित पीडीएस की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।

लोकार्पण और भूमिपूजन
विधानसभा करैरा में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास यात्रा के दौरान 30 लाख 53 हजार रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें 3 लाख 53 हजार रूपए की राशि का ग्राम दबरा करैरा सामुदायिक स्वच्छता परिसर कल्लू पाल के घर के पास का शिलान्यास, 7 लाख 56 हजार रूपए की राशि के ग्राम दबरा करैरा सीसी रोड निर्माण पीएम सडक ज्ञानसिंह लोधी के मकान से आंगनवाडी की ओर का लोकार्पण, 4 लाख 70 हजार रूपए की राशि से ग्राम बम्हारी नाली निर्माण कार्य फूलसिंह के मकान से पंचायत भवन की ओर का शिलान्यास, 2 लाख 35 हजार रूपए की राशि के ग्राम कुर्रोल शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्रोल का शिलान्यास, 3 लाख रूपए की राशि के ग्राम कुर्रोल खेत तालाब निर्माण खुमान / भग्गू विश्वकर्मा डांडे पर कुर्रोल, 45 हजार रूपए की राशि का ग्राम कुर्रोल नाडेप टोंका बादाम पाल के मकान के पास का लोकार्पण, 45 हजार रूपए की राशि का ग्राम कुर्रोल नोडप टोंका बल्लू जाटव के मकान के पास चौंसीजा, 3 लाख 48 हजार रूपए की राशि के ग्राम छितीपुर सामुदायिक स्वछता परिसर बस स्टेण्ड पर का लोकार्पण, 5 लाख 1 हजार रूपए की राशि के ग्राम छितीपुर पुलिया निर्माण कार्य बघेलपुरा रोड पर का लोकार्पण किया गया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!