करैरा। मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पेट्रोल डीजल पर अधिक वैट वसूला जा रहा है। जिसकी वजह से लोग महंगा ईंधन खरीदने को विवश है। वहीं जो इलाके उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए हैं वहां के लोग यहां संचालित पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते जिससे यहां के पंप संचालकों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि करैरा अंचल भी उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है तो यहां भी डीजल-पेट्रोल यूपी से लाकर बेचा जा रहा है।
उत्तरप्रदेश में मध्यप्रदेश की तुलना में सस्ता पेट्रोल-डीजल होने से करैरा अंचल भर में अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल की दुकानें खुल गई हैं। इन अवैध दुकान पर पेट्रोल पंप से भी 4 से 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। शहर ही नहीं, बल्कि करैरा अंचल के हर गांव, हर सड़क पर लोगों ने इसे रोजगार का साधन बना लिया है। एक दिन में एक दुकानदार 500 से 1000 रुपए घर बैठे कमा रहा है।
इसका सीधा नुकसान आसपास के पेट्रोल पंपों पर पड़ा है। इन पेट्रोल पंपों की खपत आधी से कम हो गई है। अनुविभाग का करैरा व दिनारा उप्र के झांसी जिले की सीमा से जुड़ा हुआ है। यूपी में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मध्यप्रदेश से काफी कम हैं। करैरा में पेट्रोल 109.40 रुपए और डीजल 94.59 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।
दिनारा से सिर्फ 5 किमी दूर रक्सा बॉर्डर के पास उप्र की सीमा में स्थित पेट्रोल पंप पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.25 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 89.43 रुपए है। जबकि करैरा अंचल में पेट्रोल 102 रुपए से लेकर 105 रुपए प्रतिलीटर तक आसानी से उपलब्ध है। पेट्रोल पंप से सस्ता पेट्रोल देने पर भी यह दुकानदारों 6 से 10 रुपए तक प्रति लीटर मुनाफा कमा रहे है। झांसी सीमा के पेट्रोल पर एक दिन की पेट्रोल खपत 10 हजार लीटर तक, करैरा के पंपों पर सिर्फ 3 हजार लीटर तक
• खेती के लिए भी झांसी से आ रहा डीजल और पेट्रोल
इन दिनों रबी सीजन चल रहा है। खेताें की सिंचाई करने वाले किसान झांसी जिले की सीमा में लगे पेट्रोल पंपों से चार से पांच ड्रम डीजल एक दिन में भरकर लाते हैं और घर पर रख लेते हैं। यही नहीं, गांवों में पांच-पांच हजार लीटर डीजल एक साथ खरीदकर रख लिया जाता है। झांसी जिले के पेट्रोल पंपों से न केवल करैरा बल्कि आसपास के गांव के किसान भी डीजल और पेट्रोल खरीदकर ले जा रहे हैं। पूरे दिन हाइवे पर बाइकों, ट्रैक्टर ट्रॉलियों व अन्य वाहनों से बड़े-बड़े ड्रम आते-जाते देखे जा सकते हैं।
• पेट्रोल पंप से 3 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे अवैध विक्रेता
पेट्रोल पंप संचालक ब्रजेश गुप्ता के मुताबिक, एक लीटर पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर 3-3 रुपए कंपनी कमीशन देती है, यानी एक लीटर पेट्रोल पर सिर्फ तीन रुपए ही मुनाफा पेट्रोल पंप संचालकों को मिलता है जबकि गलियों में बैठे पेट्रोल विक्रेता पेट्रोल पंप संचालकों से तीन गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। चूंकि यूपी सीमा के पेट्रोल पंप पर मप्र की अपेक्षा प्रति लीटर 13.15 रुपए पेट्रोल सस्ता है। ऐसे में सस्ता पेट्रोल देने के बाद भी उन्हें 8 से 9 रुपए प्रति लीटर तक का मुनाफा होता है।
ऐसे समझें पेट्रोल डीजल के दाम में अंतर
———— करैरा——- झांसी——–अंतर
पेट्रोल ——- 109.40—– 96.25—- 13.15
डीजल——– 94.59—– 89.43—–5.16
- दाम रुपए प्रति लीटर में।