साउथ तुर्किए में महसूस किए भूकंप के 3 झटके,तुर्किए में 7.5, 5.8 और 5.7 तीव्रता का भूकंप,तुर्किए में सुबह से रुक-रुक कर आ रहा भूकंप
,तुर्किए और सीरिया में अबतक 1612 लोगों की मौत
भूकंप से निपटने के लिए भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत की तरफ से NDRF की 2 टीमें रवाना होंगी… साथ ही दवाओं और राहत सामग्री की खेप भी भेजी जाएगी।
भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,300 हो गई। दोनों देशों में बचाव दल हजारों इमारतों के मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
