करेरा। ऑटो चालक शैलू खान ने फिर एक बार ईमानदारी का परिचय दिया है । उन्होंने गहनों से भरा बैग जो की सवारी उनके ऑटो में छोड़ गई थी बापस सवारी को सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुशार राम मनोहर सुबह 6 बजे कॉलेज तिराहे हाइवे पर उतरे वहां से टैक्सी करके जनपद पंचायत ऑफिस के पीछे अपने घर पहुंचे जब राम मनोहर गुप्ता की पत्नी आरती को 2 घंटे बाद याद आया कि अपना एक बैग टैक्सी में ही रह गया है ,तो राम मनोहर गुप्ता ने टैक्सी ड्राइवर शैलू खान को संपर्क किया तो उसने कहा कि भाई साहब आपका बैग सुरक्षित मेरे पास है । व्यापारी राम मनोहर गुप्ता एवं उनके मित्र मंडली के द्वारा आज सोमवार को पुलिस सहायता केंद्र पर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलू खान को फूल माला पहना कर और साल देकर सम्मानित किया।