करैरा। आज विकास यात्रा के दौरान ग्राम टीला में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत ,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश खटीक, जिला कलेक्टर ब पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने हितग्राहियों को जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को कभी वितरित किए।
विधानसभा क्षेत्र करेरा विकास यात्रा के दूसरे दिन विकास यात्रा रूट क्रमांक 2 ग्राम पंचायत।सिल्लारपुर से प्रारंभ हुई व ग्राम पंचायत जुझाई, रहरगुआ, सिरसोना,बड़ौरा होते हुए ग्राम पंचायत टीला में समापन किया गया।ग्राम जुझाई सहित सभी ग्रामों में हितग्राहियों को लाभ व जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक श्री रमेश खटीक, पूर्व विधायक श्रीमती शकुंतला खटीक, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह विकास यात्रा शासन द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं की जानकारी लेने के लिए निकाली गई है कि हमारी योजनाएं आप तक कितनी पहुंच रही हैं और इसका आप लोगों को लाभ दिलाया जा रहा है। यात्रा के दौरान सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हितग्राहियों को जानकारी देकर योजनाओं का लाभ दिया गया है। यात्रा के दौरानमंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला तहसीलदार अजय परसेडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण,ग्रामीण जन मौजूद थे।यह यात्रा सिलारपुर जुझाई, रहरगुआ, सिरसोना, बडोरा होते हुए ग्राम टीला में संपन्न हुई,।