29 वॉ विराट रामचरित मानस प्रवचन झंडा में, 10 फरवरी 2023 तक होंगे विद्वानों के प्रवचन

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा।सतगुरू संत श्री चेतन देव भगवान स्थान कुटी झंडा सोमवार 6 फरवरी से मानस प्रवचन का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है मानस प्रवचन पिछले 28 वर्षों से अनवरत चला आ रहा है इस वर्ष भी 29वा विशाल मानस प्रवचन का आयोजन किया गया है जिसमें विद्वान
संत श्री रमेशनागा जी अयोध्याधाम हनुमान गढ़ी, साध्वी नीलम तिवारी (मानस मंजरी) झांसी
,पं. श्री महेश कुमार शास्त्री जी
,पं. श्री वम्हादेव आचार्य जी, श्री मेहताव शरदा रामायणी मानस ,
श्री अपरबल रामायणी जी द्वारा प्रतिदिन 11से 5 तक प्रवचन किए जाएंगे।रूद्राभिषेक एवं महिमन पाठ प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक गुरू महिमा एवं रामचरित्र मानस प्रवचन होंगे।


जिसमें आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर प्रवचनों का लाभ लें।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!