करैरा। कारगिल योद्धा परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता योगेंद्र सिंह यादव तीन दिवसीय भृमण पर करेरा रहेंगे यहां वह आईटीबीपी के आयोजनों में हिस्सेदारी करेगे।
आरटीसी आईटीबीपी डीआईजी सुरेंद्र खत्री से मिली जानकारी के अनुशार 5 फरवरी को योगेंद्र सिंह यादव करेरा पहुचेंगे। 6 फरवरी को सुबह 8 बजे आईटीबीपी की 310 किमी की साइकल एक्सपीडीशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन शिवपुरी के हातोद में आयोजित कर्नल ढिल्लन की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 7 फरवरी को वह आईटीबीपी में प्रशुक्षुओ के साथ साथ स्कूली बच्चों को 10 से 1:30 बजे तक संबोधित करेंगे,जिसमे 1000 सैनिक व 500 बच्चे शामिल होंगे।