करेरा। नरवर तहसील के ग्राम भैंसा मे श्री हनुमान जी के मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है सभी ग्रामीणजन के सहयोग से चल रही इस भागवत कथा में पंडित श्री ब्रजेश शास्त्री जी ब्रदावन धाम कथा व्यास है।
कथा करते हुए पंडित बृजेश शास्त्री जी ने प्रभु की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया और कहा कि कथा सुनने से कल्याण होता है वैसे तो सप्ताह भर की संपूर्ण कथा सुनने का महत्व है लेकिन प्राणी यदि इस कथा के अंतिम दिन भी इसका श्रवण करता है तो उसे पुण्य मिलता है जन्होने कहा कि प्राणी से जाने अनजाने में अनेक गलतियां पाप होते है जिनसे मुक्ति का मार्ग भगवान कथा है।