करेरा। अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिलानगर में एक युवक ने नहर में कूंद कर आत्महत्या कर ली ।आत्महत्या का कारण तो पता नही चला लेकिन नहर के पास उसने खेत मे लिखा की उसके परिजनों को परेशान न किया जाए। अमोला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुशार हेमंत पुत्र प्रीतम कुशवाहा उम्र 20 साल घर से खेत की कहकर निकला था लेकिन जब वापस नही लौटा तो घर बालो को चिंता हुई उन्होंने देखा परन्तु वह कही नही मिला। नहर किनारे उसकी चप्पल मिली तो घर बालो को शंका हुई की वह नहर के तो नही कूदा,पुलोस को सूचना दी तो पुलिस ने नहर में तलाश कर उसके शव को निकाल लिया और पीएम के लिए भेज दिया।