शिवपुरी।मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय इंदर सिंह परमार के आतिथ्य में शिक्षकों को शिक्षा में गुणवत्ता के लिए किए गए अभूतपूर्व प्रयासों के लिए “विद्यालय दिवस बसंत पंचमी” पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा कार्यक्रम शाजापुर के सुजालपुर में आयोजित किया गया,जिसमें मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के शिक्षकों को “मेरा विद्यालय मेरी पहचान” के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया।
शिक्षक संघ संदर्भ समूह के संस्थापक समन्वयक डॉक्टर दामोदर जैन के द्वारा चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र,शील्ड, मेडल, स्मृति चिन्ह एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्र स्कूल शिक्षा पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। जिले के चयनित शिक्षकों में शिक्षक संदर्भ समूह की जिला समन्वयक दीपा सिंह दांगी, अंजना दंडोतिया, आरती देवी राजपूत, सरिता जैन,रेखा, पुष्पा जाटव, प्रियंका, गोविंद अवस्थी एवं मुकेश शर्मा को सम्मानित किया गया।
उक्त सभी शिक्षको को सम्मानित किए जाने पर शिक्षक साथियों ने बधाई ब शुभकामनाएं दी है।