जिला कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान की आभार प्रदर्शन रैली 30 को

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


शिवपुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा संगठन विस्तार करते हुए जिला शिवपुरी में कांग्रेस कमेटी का नवीन जिलाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री दाऊ हनुमंत सिंह चौहान के पुत्र पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी विजय सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है। अपने इस मनोनयन पर जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में एक भव्य आभार प्रदर्शन रैली नगर में 30 जनवरी को निकाली जाएगी जिसका शुभारंभ स्थानीय गुना वायपास चौराहे से किया जाएगा।

यहां जनता-जनार्दन के बीच नव निर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान के द्वारा खुली जीप में सवार होकर अपने इस मनोनयन पर ना केवल कांग्रेस पार्टी वरन् स्थानीय कांग्रेसजनों एवं आमजनता का आभार व्यक्त किया जाएगा साथ ही जनता-जनार्दन से आर्शीवाद लिया जाएगा ताकि आने वाले समय में मप्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बना सके। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेश बिहारी पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला कांग्रेस पार्टी के देलवाड़ा यह आभार प्रदर्शन रैली गुना वायपास से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौक झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए कोर्ट रोड़, माधवचौक से होकर गुरूद्वारा, पुरानी शिवपुरी मार्ग से होकर नीलगर चौराहा, सुभाष चौक से होते हुए इमामबाड़ा से होकर झांसी रोड़ से होकर हवाई पट्टी के सामने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान के निवास पर संपन्न होगी। इस आभार प्रदर्शन रैली में समस्त कांग्रेसजन शामिल होकर लोगों के बीच जाऐंगें और संगठन को सशक्त व मजबूत बनाए रखते हुए आमजनता को भी कांग्रेस पार्टी से जोड़ेंगें। कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!