सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज मुरैना जेल के सहायक जेलर हरीओम शर्मा के ग्वालियर और मुरैना स्थित आवास पर छापे की कार्रवाई की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के आधार पर की गई। आज सुबह तड़के लोकायुक्त की टीम के एक दर्जन अफसरों ने कृष्णा नगर स्थित उनके तीन मंजिला मकान पर दस्तक दी, तो उन्हें देखकर सहायक जेलर को गश आ गया। बाद में उनके होश में आने पर पूरी कार्रवाई की गई, जो सायं 7 बजे तक चली।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव के अनुसार सहायक जेलर हरीओम शर्मा के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज उनके दो आवास पर रेड की गई, जिसमें भारी संख्या में संपत्ति होने की जानकारी मिली है। लगभग 12 लाख 40720 रूपये नगद भी मिले है। यादव ने बताया कि संपत्ति का आंकलन भी किया जा रहा है। सहायक जेलर के यहां रेड में जो संपत्ति की जानकारी मिली है उसमें 2400 वर्गफुट का कृष्णा नगर में तीन मंजिला मकान, बैंकर्स कालोनी में 1500 वर्गफुट सिटी सेंटर में 1600 वर्गफुट का प्लाट के कागज, एक मारूति स्विफ्ट डिजायर, 1 स्कूटर, 6 बचत खातें, 4-5 एफडी, दो एलआईसी की पालिसी, 273 ग्राम सोना व 12 लाख 48720 रूपये की नगदी मिली हैं। लोकायुक्त की टीम में उपपुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र ऋषिश्वर, प्रघुम्न पाराशर सहित इंस्पेक्टर कविन्द्र सिंह, अंजलि वर्मा, आराधना डेविस, बृजमोहन नरवरिया, भरत किरार आदि शामिल थे। 

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!