करैरा। कुन्तलम पब्लिक हाई स्कूल में आज शनिवार को साप्ताहिक एक्टिविटी के तहत बच्चों के लिए तीन प्रतियोगिता हुईं,जिसमें नर्सरी से कक्षा सेकंड तक फैंसी ड्रेस, कक्षा 3 से 5 के बच्चों की ड्राइंग व कक्षा 6 से 10वी तक के बच्चों की निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों में सोनिका पचौरी कक्षा एलकेजी ने प्रथम,श्रेष्ठ दुबे नर्सरी ने द्वितीय व बुशरा खान नर्सरी,आरोही ताम्रकार नर्सरी , धैर्य कुशवाह एलकेजी व मुस्तफ़ा खान एलकेजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में मयूर कुशवाह कक्षा 4 ने प्रथम, कक्षा 3 के शिवांश श्रीवास्तव ने द्वितीय व काव्या ताम्रकार कक्षा 3 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यदि क्रम में हुई निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में जिसका विषय था “कोई भी राष्ट्रीय पर्व”, में कक्षा 8 की छात्रा कु सुरभि गुप्ता ने प्रथम, रोहित सिंह सेंगर कक्षा 7 ने द्वितीय व निखिल रावत कक्षा 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डायरेक्टर डॉ. बृजेश कुमार अग्रवाल व समस्त शाला स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।