करैरा। नगर पंचायत कार्यालय में आज गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद अध्यक्ष शारदा रावत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष राजीव सिकरवार,सीएमओ ताराचंद धूलिया सहित पार्षद उपास्थि रहे।
ध्वजारोहण के बाद सभी जन पुरानी तहसील स्थित अमर शहीद मंगल पांडे स्मारक पहुचे। जहां अमर शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण ,तिलक कर उन्हें नमन किया। यहां मंगल पांडे अमर रहे के जयघोष भी लगाए। इस दौरान अध्यक्ष पति रामस्वरूप रावत, महिला मोर्चा की सुधा त्रिपाठी, साहित्यकार घनश्याम योगी भी उपास्थि रहे।