करैरा। करैरा के सभी स्कूलों में आज बच्चे मिष्ठान मिलने से बंचित राह गए।इसी के साथ आज यहां स्कूलो में व्यापार संघ व मार्केटिंग सोसाइटी के सहयोग से मिष्ठान वितरण की परंपरा टूट गई,जो कि सालों से चली आ रही थी। हालांकि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जब अनुविभागीय अधिकारी ने मीटिंग ली थी, तभी मिष्ठान वितरण न किए जाने की बात मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक ने रखी थी।लेकिन इस निर्णय की जानकारी बच्चों तक नही थी।
स्कूलो में मिष्ठान वितरण न करने के पीछे वास्तविक कारण भले ही कुछ और हो जो अधिकारी व जिम्मेदार बोलना नही चाह रहे है लेकिन ब्लाक शिक्षा अधिकारी और मार्केटिंग प्रबंधक जो कारण बताया रहे वह विश्वास करने योग्य नही कहे जा सकते। मार्केटिंग प्रबंधक का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते मिष्ठान वितरण उचित नही समझा क्यो की कोरोना अभी भी है। वही ब्लाक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कमिश्नर का आदेश आ गया था के साँची की मिठाई ही वितरित की जाए स्कूलो ने इस पर राशि खर्च करना उचित नही समझा।