शिवपुरी, 24 जनवरी 2023
स्ट्रीट वेंडर्स योजना से शिवपुरी शहर की तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी जय सिंह कुशवाह भी लाभान्वित हुए हैं। जयसिंह को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए शासन से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। अन्य छोटे व्यवसायियों की तरह जय सिंह का भी धंधा कोरोना महामारी के समय लगे लॉकडाउन में बंद हो गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद जब जय सिंह को धंधा फिर से शुरू करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ी, तब स्ट्रीट बेंडर योजना उनके लिए मददगार साबित हुई।
जय सिंह कुशवाह बताते हैं कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने बिना देर किए नगर पालिका पहुंचकर योजना की जानकारी ली और ऋण के लिए आवेदन किया। स्ट्रीट बेंडर्स योजना के माध्यम से उन्हें सर्वप्रथम 10 हजार रुपये की राशि मिली। जिसे जयसिंह ने समय पर चुका दिया। उसके बाद 20 हजार रूपए की सहायता राशि मिली। उसके बाद जब 50 हजार रूपये प्राप्त हुए तो जयसिंह ने अपनी खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की मदद से धंधा बढ़ाने हेतु मिली मदद के लिए जयसिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित सांसद डॉ.के.पी.यादव को धन्यवाद दिया।
Similar Posts
error: Content is protected !!