2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
करैरा: मधुर मिलान पैलेस पर गल्ला व्यापार संघ करैरा के व्यपारियो द्वारा कल दिनाँक 21 जनवरी को दशरथ साहू के मिल पर जो घटना हुई जिसमे 4 श्रमिको की मृत्यु हो गई थी सभी मृतकों के साथ सहयोग की भावना रखते हुए मृतकों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मोन धारण किया गया एवं व्यापार संघ करेरा द्वारा सभी मृतकों को हर सहयोग देने की बात कही गई
जिलाध्यक्ष भारतीय उधोग व्यापार मंडल संजय पहारिया ने कहा कि जिन व्यपारियो की मिल की दीवार पर बीम या पक्की नही है उनको पक्का कराया जाएगा जिससे घटना की पुनः बरती न हो एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था जैसे अग्नि, विद्युत ,संरचना आदि संबंधी सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक अनुमतियाँ इत्यादि को लिया जाए
प्रमोद जैन (सोनचिरैया) ने कहा सभी मिलो पर कार्य कर रहे श्रमिको को संबल योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार की योजनाओ का फायदा दिलाया जाएगा एवं जिन मिलो का श्रम विभाग से रजिस्ट्रेशन नही उन मिलो का रजिस्ट्रेशन कराया जाए जिससे श्रमिको को किसी भी स्थिति मे सभी तरह की सहायता प्राप्त हो सके ।।
गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव नीखरा चिल्लू ने कहा सुरक्षा व्यवस्था में जो भी आवश्यक चीज की जरूरत रहती है उन को संयोजित हर गोदाम पर किया जाएगा ।।
बैठक मे दिलीप सिंघल,रज्जन वेंडर, सीतराम वेंडर, रामकिशन साहू,चिंकी जैन, रामजी गोयल, सचिन जैन , बंटी गुप्ता,शेलेन्द्र जैन ,दीपक गुप्ता ,राकेश साहू ,शिवकुमार साहू,राजाराम साहू,मुकेश सेठ, सुरेंद्र साहू ,विजय कुमार जैन ,जीवन लाल साहू,सूर्यकांत गुप्ता ,हरी साहू,ब्रजेश राय आदि व्यापारी उपस्थित हुए ।।