करैरा नगर के तमाम इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिसकी वजह से रात को अंधेरा रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी घना कोहरा छाने पर बढ़ जाती है। क्योंकि कोहरे में दृश्यता ओर कम हो जाती है। हालात यह हैं कि कई स्थानों पर हाल में लगाई गईं नई स्ट्रीट लाइट खराब हो गईं।
नगर परिषद में रोज पांच से छह शिकायतें स्ट्रीट लाइटें खराब होने की पहुंच रही हैं। पिछले दो माह में सैंकड़ों स्ट्रीट लाइटें खराब हुईं, जिनकी शिकायत नगर परिषद में दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नही होने से लोग परेशान हैं। कई कॉलोनियों में तो महीनों से स्ट्रीट लाइट नहीं सुधारी गई।
लोगों की शिकायत है कि नगर परिषद में कई बार सूचना देने के बाद भी लाइट नहीं सुधारी जा रही है। शहर के कुछ कॉलोनियों में चोरी की वारदातें भी बढ़ी है जिसे लेकर लोगों में भय है। स्ट्रीट लाइट बंद होने व घना कोहरा छाने से लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचक रहे हैं। डेनिडा कॉलोनी, बीज भंडार रोड और झांसी शिवपुरी रोड, न्यू कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। इस कारण सड़क पर अंधेरा पसरा रहता है। ऐसे में लाइट नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
यहां हो रही दिक्कत
डेनिडा कालोनी निवासी धीरेंद्र सोनी ने बताया कि पुराने बस स्टैंड तिराहे और अन्य स्थानों पर कॉलोनी में कुल 3 हाई मास्क स्ट्रीट लाइट है जो विगत कई महीनों से बंद हैं। इससे कॉलोनी में अंधेरा रहता है। नगर परिषद में संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है पर समस्या का निराकरण नहीं किया गया।
पुराना अस्पताल कॉलोनी निवासी मनीष खटीक ने बताया कि उनके मोहल्ले में भी कई स्ट्रीट लाइट बंद है। लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। चांद दरवाजा के निवासियों ने भी स्ट्रीट लाइट बंद होने की समस्या के बारे में बताया।
स्ट्रीट लाइट चालू कराएंगे
राजीव सिकरवार, उपाध्यक्ष नगर परिषद, करैरा ने बताया कि समान आ गया है जहां भी स्ट्रीट लाइट बंद है। उन्हें ठीक करा कर जल्द चालू किया जाएगा।