करैरा। आर टी सी करेरा , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव के तहत गांव खिरिया पुनावली मे ” हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय खिरिया पूनावाली में किया गयाl स्कूल में बच्चों तथा गांव की महिलाओं द्वारा पौधारोपण कर कुल 40 पौधे लगाए गए l इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों तथा बच्चों को स्कूल में लगाई गई हथियार प्रदर्शनी दिखाई गई l इस हथियार प्रदर्शनी में 81 एम एम मोटर, ग्रिनेड , एके-47 राइफल, एवं पिस्टल रखी गई थी जिसे ग्रामीणों ने बहुत ही शौक से देखा l इसके बाद आई टी बी पी की वीरांगना कांस्टेबल रवीना सोनारे द्वारा महिलाओं तथा बच्चियों को जुड़े कराटे के माध्यम से स्वयं की रक्षा किस प्रकार करनी है, का डेमो दिखाया गया जिसे बहुत पसंद किया गया
l इसके बाद तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें गांव खेरिया पुनावली के अलावा गांव स्याही बडेरा की जनता द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गयाl रैली के दौरान 75 तिरंगे झंडों का इस्तेमाल किया गयाI रैली में सबसे आगे ITBP का छोटा वाहन चल रहा था जिस में 2 बच्चों को झंडे के साथ खड़ा किया गया था I कार्यक्रम के अंत में सुरिन्दर खत्री, उपमहानिरीक्षक द्वारा स्कूल पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भेंट की गई l इस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों के अलावा दीपक यादव, ग्राम प्रधान खिरिया पुनावली, देवेंद्र शर्मा, प्रधानाध्यापक स्कूल , मुकेश दुबे प्रधानाध्यापक मिडिल स्कूल कूठवाह तथा रवि तिवारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खिरिया पुनावली भी उपस्थित रहे l प्रोग्राम का समन्वय सहायक सेनानी चन्द्रशेखर पांडे द्वारा किया गया थाI
Similar Posts
error: Content is protected !!