मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 और आधार से वोटर कार्ड लिंक अभियान के बारे में दी जानकारी
शिवपुरी। मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 और मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण और मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ने के लिए शुरू किए गए अभियान के संबंध में जानकारी देने के लिए बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के बारे में बताया गया डिप्टी कलेक्टर बिजेंद्र यादव ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि यदि किसी को मतदान केंद्र के संबंध में कोई शिकायत हो तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। अभी निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की जाए और मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र आधार से जोड़ने के लिए जहां जाए इससे मतदाता सूची में होने वाली त्रुटि की संभावना भी नहीं रहेगी। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने बूथ लेवल एजेंट भी नियुक्त करें। अभी जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें कोई व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आधार से वोटर कार्ड को जोड़ सकता है और यदि कोई समस्या आती है तो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से भी संपर्क कर सकता है।