आरटीसी में दो नए कोर्स का शुभारंभ

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करेरा। आरटीसी करेरा ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में यू.ओ.सी तथा ए.सी.सी कोर्स का शुभारंभ सुरिन्दर खत्री ,उपमहानिरीक्षक द्वारा किया गया l यह दोनों पदोन्नति कोर्स है I

यू.ओ.सी. कोर्स सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के लिए आवश्यक है तथा ए. सी.सी. कोर्स हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत होने के लिए आवश्यक है I दोनों कोर्स की अवधि 6 सप्ताह की है l यू. ओ. सी. कोर्स में कुल 170 प्रशिक्षणार्थियों तथा ए. सी. सी. कोर्स में कुल 268 प्रशिक्षणार्थी बल की विभिन्न इकाइयों से शामिल हुए हैं l उपमहानिरीक्षक, आरटीसी ने कोर्स में भाग लेने वाले समस्त प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए सूचित किया कि संस्थान प्रशिक्षण में निरंतर सुधार लाने हेतु सभी उचित कदम उठाएगा I

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!