करेरा। सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प परिसर में श्रीमती सीमा सिंह (चीफ पैट्रन हावा )सपोर्ट वाहिनी के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया जिसमें चीफ पैट्रन हावा सहित सपोर्ट वाहिनी परिसर में निवासरत समस्त हिमवीर परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा भाग लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।उक्त कार्यक्रम के दौरान एकल नृत्य प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रकार के संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को श्रीमती सीमा सिंह (चीफ पैट्रन हावा )सपोर्ट वाहिनी द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में चीफ पैट्रन हावा द्वारा समस्त हिमवीर परिवारों की समस्या का पता किया एवं उनका निराकरण किया।