करैरा। बड़ी खबर करेरा से है जहां मंत्री जी के काफिले में शामिल,,,, कार का कहर देखने को मिला है,,,काफिले में शामिल कार ने सड़क किनारे बैठे,,,एक साधु को कुचल दिया,,,,घटना में
साधु की मौके पर ही मौत हो गई,,, घटना के बाद केबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया,,,खुद कुछ देर के लिए मौके पर रुकी,,,,इसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हुई,,,घटना में 2 पुलिस कर्मचारी भी घायल बताए गए है,,,जो फॉलो गाड़ी में बैठे थे,,,, घटना NH 27 पर कालीपहाड़ी गाँव की है,,,,मृतक कुम्हरौआ गाव का है,,,जिसका नाम हरगोविंद परिहार बताया गया है,,,घटना की सूचना के बाद,,,मौके पर भारी पुलिस बल पहुच गया,,, जिसमे भीड़ को नियंत्रित किया,,,और मंत्री जी को शिवपुरी ओर रवाना किया,,,,बताया जाता है कि मंत्री राजे का आज शिवपुरी एक दिवसीय प्रवास था,,,झांसी से शिवपुरी कार से जाते वक्त,,, कालीपहाड़ी गाँव पर मंत्री जी के काफिले में शामिल फॉलो वाहन,,,पहले आगे जा रही एक शिफ्ट कार से टकराया,,,,इसके बाद अनियंत्रित होकर,,,सड़क किनारे बैठे साधु को रौंद दिया,,,,घटना के बाद हाइवे पर भीड़ एकत्र हो गई,,,जानकारी लगते मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया,,,खुद अपने वाहन से उतरी और घटना की जानकारी ली,,,,
Similar Posts
error: Content is protected !!