करैरा।नगर में चौरसिया समाज करैरा द्वारा 2 अगस्त 2022 मंगलवार को नागपंचमी पर्व को समारोह पूर्वक चौरसिया दिवस के रूप में बडी धूम धाम से मनाया जाएगा। चौरसिया समाज करैरा के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 2 अगस्त 2022 मंगलवार को नागपंचमी (चौरसिया दिवस) पर चौरसिया समाज के सभी सदस्यों द्वारा सुबह 10 बजे डी जे एवं बैंडो की धुन के साथ काली माता मंदिर से एक चल समारोह निकाला जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरते हुए गणेश मंदिर मधुमति तट पर समापन किया जाएगा ।
गणेश मंदिर मधुमति तट पर सभी समाज बंधुओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।