करैरा। आर.टी.सी. करैरा, भा.ति.सी.पु.बल में सुरेंद्र खत्री उप महानिरीक्षक, द्वारा सैनिक सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान उपस्थित रागस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कर्मियों को महानिदेशालय द्वारा महानिरीक्षक के निरीक्षण बैस्ट ट्रेनिंग सेंटर के निरीक्षण के दौरान किए गए कार्यों हेतु बधाई दी। उसके बाद उनके द्वारा महानिदेशालय से जारी दिशा-निर्देशों को पढ़ कर सुनाया ।
उसके बाद उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को अपना स्वास्थ्य सही रखने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि एक स्वरण जवान ही सेना में अपनी सेवा सही प्रकार से दे सकता हैं एक मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ जवान ही अपना तथा अपने परिवार का सही प्रकार से ध्यान रख सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि आप सभी दैनिक रुप से शारीरिक व्यायाम करें योगा को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें।
डीआईजी सुरेंद्र खैरी द्वारा अवगत करवाया कि हम अपने नजदीकी गावों के बच्चों को खेलों के प्रति जागरुक कर रहे है। हम अपने नजदीकी गांवों के बच्चों के अपने कैंप में में प्रशिक्षित करेंगे तथा लगातार प्रशिक्षण देगें ताकि वे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकें। इसके आई.टी.बी.पी. के पूर्व में हॉकी टीम के कोच रह चुके को नियुका किया
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्व के उपलक्ष्य हर घर झंडा का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। प्रत्येक पदाधिकारी को अपने घर पर झंडा लगवाये तथा परिवार सहित फोटो खीचं कर शिक्षा शाखा में दे जिसे महानिदेशालय को भेजा जाएगा। अंत में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को पूछा कि यदि किसी का कोई सामूहिक कल्याण का मुद्दा या किसी का कोई व्यक्तिगत मुद्दा हो तो आप बता सकते है परन्तु किसी भी जावन की कोई समस्या नही बताई । इसके साथ ही राष्ट्रीय गान के साथ सैनिक सभा का समापन किया गया।
Similar Posts
error: Content is protected !!