करैरा।तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने तहसील के समस्त ग्रामीणों से अपील की है कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी हितग्राही 31 जुलाई 2022 से पूर्व ई के वाय सी अनिवार्य रूप से करवा लेवे, अन्यथा की स्थिति में किसान के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना की बारहवी किस्त का भुगतान अटक जाएगा। इस योजना के तहत तहसीलदार ने समस्त पटवारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने हल्के में सीएससी केंद्र के माध्यम से समस्त हितग्राहियों का ई केवाईसी पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाएं। इस हेतु प्रत्येक राजस्व ग्राम में चौकीदारों द्वारा मुनादी करवाई गई है, अन्य माध्यमों से भी समस्त कृषक भाइयों को सूचित भी किया गया है। यहां तक की अनेक गांव में रात्रि में भी केवाईसी का कार्य जारी है। तहसील करैरा के सभी पटवारी सुबह से ही अपने हलके में उपस्थित होकर ई केवाईसी के लिए माइक के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर यह केवाईसी करवा रहे हैं।
error: Content is protected !!