करेरा।मप्र जन अभियान परिषद करैरा के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन व धरमी फाउंडेशन के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में वृहद स्तर पर हरियाली अमावस्या पर तीन दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथि सुशील बरूआ जी संभाग समन्वयक,विशिष्ट अतिथि राकेश पाण्डेय जिला संघ संचालक,डाॅ. रीना शर्मा जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया है वहीं सुशील बरूआ जी ने अपने संबोधन में कहा कि जन अभियान परिषद सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं सरकार द्वारा जो योजनाएँ चलाई जा रही है उनका प्रचार-प्रसार करना है और जनता को लाभ दिलाना है प्रस्फुटन समिति, नवांकुर, सीएमसीएलडीपी यह योजनाएं जन अभियान परिषद संचालित करता है फिर उसके बाद स्कूल में पौधारोपण किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से संभाग समन्वयक सुशील बरूआ,जिला संघ संचालक राकेश पाण्डेय,डाॅ. रीना शर्मा जिला समन्वयक शिवपुरी, उपेंद्र दुबे विकासखंड समन्वयक करैरा,शिशुपाल जादौन शिवपुरी,अशोक शर्मा बजरंग दल,रवि भार्गव,विनीत दुबे, उपदेश बोहरे, दुर्ग सिंह लोधी परामर्शदाता,दीपिका राजपूत,रिंकू श्रीवास्तव, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष सैलू खांन व उनकी टीम व धरमी फांउडेशन दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से तीन दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया है।