हर घर तिरंगा की रूपरेखा बनाने हुई बैठक,साहित्यकारों ने ली कवि सम्मेलन की जिम्मेदारी

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करेरा।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक चलने बाले अभियान,हर घर तिरंगा के सात दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाने तहसील कार्यालय में एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में सपोर्ट वेपन स्कूल आईटीबीपी के असिस्टेंड कमांडेंट प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।अभियान को कैसे सफल बनाया जाए इसको लेकर सभी के विचार लिए।आईटीबीपी के असिस्टेंड कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि आसपास के बड़े गाँवो में उनके द्वारा प्रभात फेरी निकालकर,जागरूकता के लिए स्कूलों में गोष्टी,निबंध प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता की जाएगी।

वही स्थानीय साहित्यकारों ने एक शाम तिरंगा के नाम कवि सम्मेलन व राष्ट्रगीत के कार्यक्रम को आयोजित करने की जिम्मेदारी ली।व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश पहारिया ने 500 झंडे एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने 100 झंडे देने की सहमति दी।बैठक में यह भी तय किया गया कि हर गाँव मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किए जाएगा ताकि प्रेरित होकर हर आमजन अपने घरों पर तिरंगा लगा सके। बैठक में नायब तहसीलदार राजेन्द्र जाटव,आरआई विनोद सोनी,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास प्रियंका बुनकर,बीएसी सुलतान वेग मिर्जा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,सतीश श्रीवास्तव,डॉ बृजेश अग्रवाल, ब्लाक प्रबंधक आजीविका मिशन सुमित गुप्ता, ओमप्रकाश पहारिया,अभय प्रताप सिंह सब इंजीनियर नगरपरिषद,कृषि विभाग से महेंद्र त्रिपाठी ,साहित्यकात प्रमोद भारती,पी डी शर्मा,मॉडल स्कूल मुकेश शर्मा,
मीडिया बंधु भी मौजूद रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!