करैरा।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के बिजली मंत्रालय, नवीन व नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई को तहसील करैरा के रामराजा मैरिज गार्डन में किया जाएगा।
जारी आदेश के तहत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एनपीटीआई शिवपुरी के निदेशक श्री एम.डी.पाटिल रहेंगे। इनके समन्वय के लिए म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. शिवपुरी के अधीक्षण यंत्री श्री संदीप कालरा की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को आमंत्रण कार्ड, कार्यक्रम स्थल पर टैंट, एलईडी, साउंड स्वल्पाहार, पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं के लिए म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री श्री नितिन डोंगरे, कार्यपालन यंत्री सतर्कता श्री भूपालशरण, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऑफीसर सिंह गुर्जर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी श्री शैलेश अवस्थि की ड्यूटी लगाई गई है। विद्युत विभाग एवं ऊर्जा विभाग में लाभांवित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल में लाने एवं वापिस जाने की व्यवस्था किए जाने के लिए कार्यपालन यंत्री श्री नितिन डोंगरे, कार्यपालन यंत्री एसटीएन श्री पंकज यादव, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी घनश्याम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। नुक्कड़ नाटक की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्दरयाल एवं औद्योगिक व्यवसायियों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने के लिए उद्योग विभाग शिवपुरी के महाप्रबंधक श्री संदीप उइके की ड्यूटी लगाई ।