करेरा । नगर सरकार के प्रतिनिधयों का फैसला कल वुधवार को होना है कौन जीतेगा कौन हारेगा इसकी तस्वीर सुबह 11 बजे तक सबके सामने आने की उम्मीद है। मतगणना स्थल एक निजी स्कूल खैराघाट में बनाया गया है जहाँ सुबह 9 बजे से पार्षद प्रत्याशियों को मिले मतों की गिनती होना है।गणना दो चक्रों में पूरी होना है इस लिए उम्मीद है कि 11 बजे तक सभी वार्डो के परिणाम आ जाएंगे। इस बार के चुनाव में भाजपा के दिग्गज परिवारों के सदस्य चुनाव मैदान में होने से लोगो मे रिजल्ट के प्रति रोचकता है खास तौर पर वार्ड 9 वार्ड 14 और वार्ड 15 कें परिणामो पर सबकी नजर है क्यो की अध्यक्ष के दावेदारों के यह वार्ड बताए जा रहे है। वही वार्ड 3 के परिणाम को लेकर भी लोग उत्सुक है यहां निर्दलीय प्रत्याशी से टक्कर मानी जा रही है।जनपहल न्यूज़ का प्रयास होगा कि कल के प्रणाम अपने दर्शकों तक पुख्ता और सटीक पहुँचे।
इसके लिए जनपहल न्यूज़ यूट्यूब पर जनपहल न्यूज़ सर्च कर चैनल को कीजिए सब्सक्राइब और वेल बटन को भी दबाए ताकि हर वीडियो अपडेट पहुचे सबसे पहले आप तक।
https://youtube.com/c/JANPAHALNEWS