करेरा। लगभग एक सप्ताह से चरमराई बिजली आपूर्ति को लेकर अब स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है। बिजली आपूर्ति नियमित न होने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने पुलिस व विधुत वितरण कंपनी अधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों की बैठक बुलाई है।
एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने आज पत्र जारी कर संबंधितों को सूचना भेजी है कि 17 जुलाई को सुबह 11:30 बजे तहसील कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करे। पत्र में यह भी लिखा है कि बिजली आपूर्ति नियमित न होने से नागरिकों को आक्रोश व असंतोष है जिससे कभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है।
बता दे कि कुछ दिनों से दिन और रात दोनों ही समय बिजली नही रह रही है,हालात इतने खराब है कि 5 मिनिट को बिजली आती है और 1 घण्टे को गायब हो जाती है।इन दिनों गर्मी और उमस से लोग परेशान है ऐसे में बिजली न मिलने से परेशानियां बढ़ा रही है साथ ही नगर की जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।