शिवपुरी।नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत नगर परिषद पिछोर, कोलारस, करैरा, पोहरी, मगरौनी एवं बैराड़ में पार्षद पद के लिए मतगणना के सारणीकरण (मैनुअल टेबुलेशन) किए जाने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के सारणीकरण (मैनुअल टेबुलेशन) की कार्यवाही 20 जुलाई को प्रातः 7 बजे से की जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी चिह्नित प्रति एवं टेबुलेशन ने बताया कि नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी के छह दल बनाए गए हैं। उक्त दल संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी के संपर्क में रहते हुए अपना कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त दल के समस्त कर्मचारी संबंधित नगर परिषद के मतगणना स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
गठित अधिकारी कर्मचारियों में दल क्रमांक-1 में माध्यमिक शिक्षक अरुण कुमार शर्मा दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इसके साथ माध्यमिक शिक्षक जीतेन्द्र योगी, माध्यमिक शिक्षक रामनिवास नरवरिया, प्रकाश नारायण जाटव, अध्यापक सालम सिंह अलावा रहेंगे। दल क्रमांक-2 में उ.मा.शिक्षक अमित कुमार दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इसके साथ उ.मा.शिक्षक हाकिम सिंह रावत, माध्यमिक शिक्षक देवेन्द्र भारती, हरिराम त्यागी, गोविन्द बल्लभ अवस्थी रहेंगे। दल क्रमांक-3 में उपयंत्री नरेश कुमार कुशवाह दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ सहायक शिक्षक विज्ञान घनश्याम झा, उच्च मा.शिक्षक दिनेश मौर्य, अध्यापक कमलेश झा, उ.मा.शिक्षक जितेन्द्र पारस रहेंगे। दल क्रमांक-4 में माध्यमिक शिक्षक सतीश कुमार धाकड़ दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ मा.शिक्षक सागर सिंह तोमर, माध्यमिक शिक्षक हरीसिंह धाकड़, अध्यापक दीपक कुमार पचौरी, माध्यमिक शिक्षक गिर्राज कुशवाह रहेंगे। दल क्रमांक-5 में माध्यमिक शिक्षक दीपक राय दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ माध्यमिक शिक्षक प्रभाकर, अध्यापक मो.सफी, अध्यापक पुष्पांजल नागल, माध्यमिक शिक्षक कृपा शंकर तिवारी रहेंगे। दल क्रमांक-6 में उ.मा.शिक्षक नंदकिशोर नामदेव दल प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इनके साथ उ.मा.शिक्षक विशाल बाथम, माध्यमिक शिक्षक संतोष जाटव, गिर्राज यादव एवं दिनेश धाकड़ रहेंगे।
Similar Posts
error: Content is protected !!