करेरा। केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा में अध्यनरत विद्यार्थियों की टीसी होने से कुछ क्लासो में सीट्स रिक्त हुई है। इन रिक्त सीटो पर नवीन बच्चों का प्रवेश होना है जिसके लिए केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य डॉ दर्शन लाल मीणा ने सूचना जारी कर प्रवेश चाहने बाले बच्चो के अविभावकों से ऑफलाइन प्रवेश फार्म आमंत्रित किए है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। निर्धारित तिथि तक आने बाले फार्मो में से प्रवेश के लिए चयन कमेटी के समक्ष लॉटरी द्वारा किया जाएगा। सूचना के अनुसार क्लास 2 में 10 क्लास 7 में 1 और क्लास 9 में 5 रिक्तियां है।
