करेरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा में पदस्थ प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी(बीएमओ) डॉ अरविंद अग्रवाल को कारण बताओ पत्र जारी कर 3 दिन में जबाब मांगा गया है। यह कारण बताओ पर उनजे सीएमएचओ द्वारा दिया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि प्रभारी बीएमओ ने 29 जून को एक मेल डालकर 29 जून से 1 जुलाई तक का अवकाश लिखा था लेकिन इसकी कोई चर्चा वरिष्ठ अधिकारियों से नही की और मेडिकल ऑफिसर डॉ देवेंद्र खरे को चार्ज देकर चुनाव जैसे माहौल में मुख्यालय से बिना अनुमति नदारद हो गए जबकि जिला कलेक्टर द्वारा बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश है। इतना ही नही अवकाश अवधि 1 जुलाई के बाद भी 2 जिले से 5 जुलाई तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थि रहे है।इसकी भी कोई सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को नही दी।इसी के कारण बीएमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिन में जबाब मांग गया है।बता दे कि हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वाटिका में आग लगी थी तब भी यह मुख्यालय पर नही थे।