ग्वालियर में फुटबॉल खेलेगी करेरा केंद्रीय विद्यालय की टीम प्राचार्य ने खिलाड़ियों को प्लेइंग किट

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


करैरा।केंद्रीय विद्यालय की फुटबॉल टीम ग्वालियर में फुटबॉल खेलेगी। खिलाड़ी छात्रों को प्राचार्य डॉ दर्शनलाल मीना द्वारा प्लेइंग किट का भी वितरण किया गया।
विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक धर्मेश चौरसिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन रीजनल फुटबॉल सुब्रतो कप टूर्नामेंट का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ग्वालियर में 8,9 व 10 जुलाई 2022 को होगा।जिसमें केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करैरा की दो टीमें बॉयज अंडर 14 एवं बॉयज अंडर-17 प्रतिभागिता करेंगे।इन टीमों के संरक्षक शिक्षक आलोक ओझा, डॉ. शिवकृपाल मौर्य एवं दान सिंह कारपेंटर तथा कोच धर्मेश चौरसिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।

एड

बॉयज अंडर 17 टीम के कप्तान राजवीर सिंह पाल एवं उप कप्तान हर्ष ठाकुर हैं तो वहीं बॉयज अंडर 14 टीम कप्तान शार्दुल चौरसिया एवं उप कप्तान शुभ गुप्ता हैं।करैरा से टीमों के रवाना होते समय विद्यालय स्टाफ सहित अभिभावक गण एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे सभी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवलभविष्य की कामना की ।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!