शिवपुरी। जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के बस ऑपरेटर, समस्त यात्री वाहन संचालक एवं स्कूल संचालक तथा प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि वे यात्री वाहनों का संचालन सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक करें। असावधानी बरतने दशा में अथवा कोई जनहानि या दुर्घटना होने की दशा में संबंधित विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मानसून काल शुरू होने से नदी-नाले उफान पर होने एवं बरसात से मार्गों पर आवागमन बाधित होने, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त होने से उक्त मार्गों पर यात्री वाहनों का संचालन करने से दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरे की आशंका बनी रहती है।
सभी बस ऑपरेटर, समस्त यात्री वाहन संचालक एवं स्कूल संचालक / प्राचार्य इस प्रकार के मार्ग पर अपने यात्री वाहनों का संचालन ना करें एवं अन्य मार्गों पर भी यात्री वाहनों का संचालन सुरक्षित, सावधानीपूर्वक एवं ध्यानपूर्वक करें। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका ना रहे। साथ ही यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायी जायें।
Similar Posts
error: Content is protected !!